कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति होने के बाद भी राजधानी देहरादून का नगर निगम साफ सफाई व्यवस्था से लेकर सैनिटाइजर छिड़क...
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति होने के बाद भी राजधानी देहरादून का नगर निगम साफ सफाई व्यवस्था से लेकर सैनिटाइजर छिड़कने का काम जोरों से कर रहा है नगर निगम के नगर चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश जोशी ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए हम लगातार एक अभियान चला रहे हैं जिसमें हमारी 50 से अधिक गाड़ियां पूरे शहर में कीटनाशक दवाई व सैनिटाइजर का छिड़काव लगातार कर रही है जिस तरीके से राजधानी देहरादून में सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक दुकानें खुली रहती हैं और उन पर भीड़ लगी रहती है उसके बाद नगर निगम अपनी गाड़ियों से सभी जगह ऐसी दुकानों को चिन्हित कर जिन पर भीड़ लगातार बढ़ रही है उन पर सैनिटाइजर का छिड़काव करता है जिससे कि कोरोना वायरस फैलने की संभावना ना हो