Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

फीस माफ करने के लिए आम आदमी पार्टी ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र

उत्तराखंड के निजी स्कूलों में माह मार्च, अप्रैल व मई की फीस माफ करने के लिए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा  आम आदम...

उत्तराखंड के निजी स्कूलों में माह मार्च, अप्रैल व मई की फीस माफ करने के लिए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा 
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी की आज जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें निम्नलिखित मांगे की गई:-


1-राज्य के समस्त स्कूलों में 2020-21 शेसन हेतु कोई फीस न बढ़ाई जाए ,ट्रांसपोर्ट चार्ज एवं annual charge भी नही लिया जाए I
2-तीन माह (मार्च,अप्रैल,मई)की टोटल फीस माफ कर समस्त स्कूलो को निर्देशित हेतु कैबिनेट में अध्यादेश लाकर ,राज्य में एक एडवाइजरी लागू की जाए ।
3-फीस न देने व किसी भी कारण से बच्चों की ऑनलाइन क्लास जारी रखी रखें ,जिससे पेपर में बच्चों को कोई परेशानी न हो ।
4-लोक डॉउन के चलते स्कूल अपने स्टाफ,टीचर,सहायक टीचर,एवम समस्त सम्बंधित कर्मचारी की तनख्वा समय पर देना सुनिश्चित करे एवं सरकार इसमें अपना योगदान भी देने की कृपा करें I
5. New Admission एवं re Admission fees भी इस seassion मैं ना ली जाय I
 उन्होंने आगे बताया कि यह आम आदमी पार्टी की लड़ाई नहीं है बल्कि समस्त उत्तराखंड वासियों की लड़ाई है जिसमें आम आदमी पार्टी अंतिम समय तक लड़ती रहेगी