Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा समाज के गरीब व जरूरतमंदो तक राशन के पैकेट किये वितरित

       पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून गरीबों तक खाद्य सामाग्री घर तक पहुं...


       पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून गरीबों तक खाद्य सामाग्री घर तक पहुंचाने की मुहिम को जारी रखते हुए आज दिनांक 25/04/2020 को तुनतोवाला, मेहूंवाला, चौहान मार्केट तथा कोटला संतूर , सैनिक बस्ती कौलागढ,  सराय विहार, बल्लीवाला क्षेत्र पहुंचकर चिन्हित लोगों को 125 पैकेट राशन किट (05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 03 किलो, आलू 01 किलो प्याज, 01 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले- हल्दी मिर्च धनिया, तेल, व नहाने का साबुन ) वितरण किया गया,  साथ ही 250 मास्क 500 सेनिटाजर की बोतलें भी लोगों को उपलब्ध करायी गयी।  पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार इस क्षेत्र में जिनके पास भोजन सामाग्री खत्म हो चुकी है और खरीदने में असमर्थ है, ऐसे परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये जा रहे है।