पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते राजधानी देहरादून मैं भी 35 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 28 मामले जमात से जुड़े हुए हैं जिलाधिकारी आशी...
पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते राजधानी देहरादून मैं भी 35 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 28 मामले जमात से जुड़े हुए हैं जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरीके का कोई भी मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है कि कोई जमातिये कहीं पर छुपा हुआ हो जो भी लोग थे जिनका हमारे पास रिकॉर्ड आया था वह सभी कोरेंटिन या फिर हॉस्पिटल में है जो भी जमातिये थे सभी को रिकॉर्ड के हिसाब से चिन्हित कर लिए गए हैं