उत्तराखंड में लगातार संक्रमित मरीजो के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप साफ तौर पर देखा जा सकता है प्रवासियों की आमद ने राज्य में कोरो...
उत्तराखंड में लगातार संक्रमित मरीजो के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप साफ तौर पर देखा जा सकता है प्रवासियों की आमद ने राज्य में कोरोना के ग्राफ को बढ़ा दिया है राज्य में आज अभी तक 38 नये संक्रमित मामले सामने आ चुके है संख्या 438 के आंकड़े पर पहुँच चुकी है चार संक्रमित कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है तो जो रिकवरी रेट देश मे पहले उत्तराखंड का स्थान तीसरा था तो वही बढ़ते मामलो से रिकवरी रेट का पायदान गिरा है एक ही हफ्ते में दोहरी गति से बढ़े ग्राफ ने त्रिवेंद्र सरकार के माथे पर बल डाल दिये है सरकार में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंता है तो बढ़ते आकड़ो ने अवाम में भी भय का माहौल बना दिया है मतलब साफ है कि मैदानी इलाको से लेकर दुरुस्त इलाको में भी कोरोना का बढ़ता ग्राफ तबाही मचा सकता है ।।
उत्तराखंड में लगातार बढ़ते मामलों से प्रशासन सकते में है राज्य में आज 38 नए मामलों ने कोरोना के ग्राफ को 438 तक पहुंचा दिया है हर दिन मामलों में बेतहाशा इजाफा सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है वही देर शाम तक मामलों में और इजाफा होने का पूरा कयास लगाया जा रहा है ऐसे में सरकार में जहा हड़कंप है तो लोगो मे बढ़ते कोरोना का खौफ।।