Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दून उद्योग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई आहूत

दून उद्योग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई जिसमें कोरोना वायरस की इस वर्तमान परिस्थिति में व...

दून उद्योग व्यापार मंडल की एक अति आवश्यक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई जिसमें कोरोना वायरस की इस वर्तमान परिस्थिति में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।


बैठक में दर्शनी गेट, रामलीला बाज़ार, हनुमान चौक में पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन प्रतिबंधित के निर्णय के विषय में चर्चा हुई है प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है की दिन में साढ़े चार घंटे उक्त बाज़ारों में दोपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में यह बात साफ़ हुई कि यह निर्णय स्थानीय व्यापारियों के हित में नहीं है और यह इन बाज़ारों के दुकानदारों के साथ भेदभाव करने जैसा है क्यूँकि इन बाज़ारों में भारी तादाद में खुदरा व्यापारी मौजूद हैं जिनका दोपहिया वाहन न जाने से काफ़ी नुक़सान होगा दून उद्योग व्यापार मंडल इस निर्णय का विरोध करता है।


बैठक में एक बात और सामने आयी कि जैसा कि आज विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से यह बात प्रकाशित की गई है कि यह निर्णय पुलिस और व्यापारियों की बैठक में सामूहिक रूपसे लिया गया है, परंतु बैठक में मौजूद ज़्यादातर बाज़ारों के अध्यक्ष और महामंत्री मैं यह सूचना दी कि इस विषय में उनकी पुलिस के साथ कोई भी चर्चा वार्ता नहीं हुई। दून उद्योग व्यापार मंडल पुलिस से यह अपील करता है कि
 
 
 
किसी भी बाज़ार के बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले उक्त बाज़ार की इकाई के निर्वाचित पदाधिकारियों या दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर ही करें। इस तरह चंद लोगों के साथ बैठकर पूरे बाज़ार के बारे में एक तरफ़ा निर्णय ना लें।


कोरोना महामारी में पूरे समय व्यापारी पुलिस और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा, दून उद्योग व्यापार मंडल पुलिस और प्रशासन से यह अपील करता है की अब बाज़ार खुलने की स्थिति में पुलिस और प्रशासन भी व्यापारियों की भावनाओं को समझे और उनका सम्मान करे।



विडीयो कॉन्फ़्रेन्स में मुख्य रूप दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, महामंत्री श्री सुनील मेसोन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डी डी अरोरा, दून उद्योग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री अनुज जैन एवं महामंत्री श्री मीत अग्रवाल, दर्शनी गेट पीपल मंडी के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता एवं श्री राजकुमार अग्रवाल, गुरु राम राय मार्केट (मोची गली) से श्री कूलभूषण अग्रवाल, सुनील माटा एवं श्री ब्रिज लाल बंसल, अखाड़ा बाज़ार से श्री रविंद्र आनंद, बाबू गंज से फ़तेह चंद गर्ग, राम लीला बाज़ार से श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री प्रदीप कुमार, श्री प्रदीप बंसल, श्री कृष्ण, श्री गीत अग्रवाल आदि ने प्रतिभाग किया।