Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कोरोना को लेकर जिलाधिकारी ने ली अहम बैठक, अब ऐसे की जाएगी मॉनिटरिंग

हल्द्वानी के सर्किट हाउस में जिलाधिकारी संविन बंसल ने कोरोना वायरस से बचाव कार्य में तैनात सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें पुल...


हल्द्वानी के सर्किट हाउस में जिलाधिकारी संविन बंसल ने कोरोना वायरस से बचाव कार्य में तैनात सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे, बैठक में नैनीताल जिले में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई,  इसके अलावा बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले प्रवासियों के मेडिकल टेस्ट और थर्मल स्क्रीनिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए अलग से कार्य योजना तैयार की गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बीडीओ और डीडीओ इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। तो वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संक्रमण के टेस्ट को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए।