कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखण्ड़ कामगार महासंघ की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने एक पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री त...
कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखण्ड़ कामगार महासंघ की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने एक पत्र भेजकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत व श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से समाचार पत्र विक्रेताओं (हाकर्स) को लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हसर्क्स को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान हार्क्स को कई तरह की योजनाओं का लाभ दिया गया था वर्तमान में सब पर रोक लगा दी गई है अपने पत्र के माध्यम से कहा कि कोविड़ 19 की वजह से समाचार पत्र विक्रेताओं (हाकर्स) का उद्योग पर सबसे ज्यादा अधिक प्रभावित हुआ है अखबारों की सेल न्यूनतम स्तर पर पहुॅच गई है और लोग डर के कारण उनसे अखबार नही खरीद रहे है जिससे उनकी रोजी-रोटी का संकट बढ़ गया है यह सभी श्रामिक कामगार की श्रेणी में आते है समाचार पत्र के विक्रेताओं को कर्मकार की श्रेणी में लाकर उनको सामाजिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसके तहत उनको स्वास्थ्य बीमा, पेशंन आदि सहित अन्य सुविधाए दी जानी थी, परन्तु किन्ही कारणों से उन तक उपरोक्त लाभ नही पहुॅच पाया है। उन्होने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा राहत कोष से कोविड़ 19 महामारी के सम्बन्ध में समाचार पत्र विक्रेताओं को (हाकर्स) को आर्थिक सहायता व पीपीई किट देने के लिए र्निदेशित करने की कृपा करेगें।