उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है रुकने का नाम नही ले रहा है जिससे स्वास्थ य विभाग के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे है उत्तराखं...
उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है रुकने का नाम नही ले रहा है जिससे स्वास्थ य विभाग के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे है उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आज का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में आज 20 मामले कोरोना के सामने आए है जो बड़ी ही चिंता की बात है जिसमे आज अल्मोड़ा से 3 ,नैनीताल से 2 , चंपावत से 7 ,हरिद्वार से 1 ,देहरादून से 2, पिथोरागढ़ से 2 तो उत्तरकाशी से 3 मामले सामने आ चुके है कुल मिलाकर उत्तराखंड में 173 मामले कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके है इसके साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की ऋषिकेश अस्पताल में मौत भी हो चुकी है अभी तक 2 मरीजो की कुल मौत हो चुकी है जो बड़ी ही चिंता की बात है वही बात देहरादून की करे तो जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की देहरादून में कुल २४ एक्टिव केस है जिनमे से 13 केस एम्स हॉस्पिटल में है और 11 केस दून मेडिकल में है और जो दो लोगो की डेथ हुई है एक पहले हुई थी और एक कल रात हुई है दोनों ही एम्स हॉस्पिटल में हुई है जबकि दोनों ही मौते किसी और कारन से हुई है लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव थे