डेल्टा द्वारा सूचना दी गई की श्री राजकुमार साहनी पुत्र चंद्र कुमार साहनी निवासी पहाड़ी गली विकासनगर की फुटवियर शॉप में शार्ट सर्किट के कारण...
डेल्टा द्वारा सूचना दी गई की श्री राजकुमार साहनी पुत्र चंद्र कुमार साहनी निवासी पहाड़ी गली विकासनगर की फुटवियर शॉप में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई है जिस सूचना पर फायर सर्विस विकासनगर को मय फायर टेंडर मय आवश्यक उपकरण के तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु बताकर कोतवाली विकासनगर से श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय विकासनगर मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर दुकान स्वामी श्री राजकुमार साहनी द्वारा अपनी फुटवियर की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया मौके पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मय फायर टेंडर व आवश्यक उपकरण के मौके पर पहुंचे पुलिस टीम व फायर सर्विस द्वारा डेढ़ - दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है l
आग लगने के कारण नष्ट हुए सामान के बारे में दुकान स्वामी से जानकारी जुटाई जा रही है l