कोरोना वायरस के बढते सक्रंमण के दौरान पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियो को संक्रमण से बचाव हे...
कोरोना वायरस के बढते सक्रंमण के दौरान पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियो को संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कई स्वंयसेवी संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छा से आगे आते हुए निरन्तर अपना योगदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक: 23-06-2020 को श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दून उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात कर उन्हें पुलिसकर्मियों के लिये ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु 25000 मॉस्क प्रदान किये गये। पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाव हेतु मॉस्क प्रदान करने तथा पुलिस कर्मियों का मनोबल बढाने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा श्री सिद्धार्थ अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया।