112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बांयाखाला मे एक गाय 10-12 फुट नीचे नहर मे गिर गयी है | उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष महोदय के आदेश पर ...
112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बांयाखाला मे एक गाय 10-12 फुट नीचे नहर मे गिर गयी है |
उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष महोदय के आदेश पर तत्काल चीता कर्मचारीगणो को आपदा सामग्री रस्सा आदि देकर घटनास्थल बायांखाला सेलाकुई के लिए रवाना किया गया|
घटनास्थल पर जाकर पाया कि दोपहर बाद थाना क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश आई थी जिसमें अंधड में एक गाय करीब 12 फुट नीचे नहर में गिर गयी थी मौके पर मौजूद जनता के व्यक्तियों एवं चीता कर्मचारी गणों के द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों से रैस्क्यू कर देर रात्रि में नहर में गिरी उक्त गाय को सकुशल नहर से बाहर निकाल कर मानवता का परिचय दिया गया। थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई|