कोरोनाकाल में मार्च से बंद बड़ी उत्तराखंड परिवहन की बसें चलनी भले ही शुरू हो गई हों लेकिन सवारियों की संख्या बहुत कम है। प्रतिदिन 150 बसों म...
कोरोनाकाल में मार्च से बंद बड़ी उत्तराखंड परिवहन की बसें चलनी भले ही शुरू हो गई हों लेकिन सवारियों की संख्या बहुत कम है। प्रतिदिन 150 बसों में मात्र 6 हज़ार के क़रीब सवारी ही सफर कर रहे हैं। बताते चलें की बसों के संचालन शुरू होने का साथ ही 67 फीसदी किराया भी उत्तराखंड परिवहन ने बढ़ाया है, एक ओर जहां लोगों पर ज़्यादा किराये का बोझ पड़ा है वहीं कोरोना ख़तरे की वजह से भी लोग यात्रा करने से बच रहे हैं।
उत्तराखंड परिवहन हमेशा की घाटे में रहा है और अब कोरोना की मार की वजह से बसों का संचालन बंद रहा और जब शुरू भी हुआ तो सवारियां बहुत कम हैं ऐसे में परिवहन को बड़ा नुकसान हो रहा है।
महाप्रबंधक परिवहन दीपक जैन ने बताया की प्रदेश में अभी सिर्फ 150 बसों का ही संचालन किया जा रहा है सवारियों की संख्या बढ़ेगी तो ही बसों की संख्या को भी बढ़ाया जायेगा,,, लोग अभी कोरोना संक्रमण की वजह से सफर करने से परहेज कर रहे हैं।