Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे किस शहर में कब बंद रहेगा बाजार जिलाधिकारी ने दी जानकारी

अनलॉक डाउन -2 में देहरादून वासियो को राहत देते हुए इस बार शनिवार को देहरादून में लॉक डाउन नही रहेगा बल्कि शनिवार को शहर की सभी दुकानें,सरकार...

अनलॉक डाउन -2 में देहरादून वासियो को राहत देते हुए इस बार शनिवार को देहरादून में लॉक डाउन नही रहेगा बल्कि शनिवार को शहर की सभी दुकानें,सरकारी और गैर सरकारी आफिस खुलेंगे।


रविवार को पूर्ण रूप से लॉक डाउन न होकर  साप्ताहिक बंदी के अनुसार बाजार बंद रहेंगे और आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेगी।साथ ही लोगो का आवागमन भी रहेगा।जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शनिवार को सभी दफ्तर को खोलने के आदेश हो चुके है और साप्ताहिक बंदी के अनुसार विकासनगर में शनिवार,देहरादून और डोईवाला में रविवार,रिक्षिकेश में गुरुवार को बाजार बंद रहेंगे।यह साप्ताहिक बंदी के आदेश व्यपार मंडल की सहमति से दिए गए है।