Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

घोटाले की फाइलें गायब करा रही सरकार:-  रविन्द्र  सिंह आनंद

 देहरादून बुधवार आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द  ने एक बयान जारी कर सिडकुल बहुचर्चित घोटाले में सरकार की मंशा पर स...


 देहरादून बुधवार आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द  ने एक बयान जारी कर सिडकुल बहुचर्चित घोटाले में सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि अपने आप को जीरो टोलरेंस की सरकार कहलाने वाली बीजेपी ने सिडकुल घोटाले की फाइलें ही गायब करा दी उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी उन्होंने कहा उधम सिंह नगर में 129,  हरिद्वार में 32,और देहरादून में 162, पौड़ी गढ़वाल में 12 निर्माण कार्य की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है ऐसे में सिडकुल घोटाले की फाइलें गायब हो जाना एक अजीब सी घटना है उन्होंने कहा इस घोटाले में ऑडिट कराए जाने में अनियमितताएं पाई गई थी और सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला जो कि 500 करोड रुपए का है उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेताओं एवं अफसरों ने मिलकर इस खेल को खेला है सरकार ने अपनी आंखें बंद रखी जिससे कि फाइलें गायब कराने का खेल हो सके उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जब त्रिवेंद्र सरकार ने इसकी जांच एसआईटी को सौंपी थी तो सिडकुल घोटाले की फाइलें गायब होना एक सवालिया निशान है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जीरो टोलरेंस की सरकार व उसके मंत्री मिलकर घोटाले की फाइलें गायब करने में लगे हैं उन्होंने इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की उन्होंने कहा कि यदि इसमें जल्द ही कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।