अगर आप रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिए उत्तराखंड आना सोच रहे है तो अपना आने का प्रोग्राम को रद्द कर दीजिये क्योंकि बिना पास के आपकी प्रद...
अगर आप रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिए उत्तराखंड आना सोच रहे है तो अपना आने का प्रोग्राम को रद्द कर दीजिये क्योंकि बिना पास के आपकी प्रदेश में एंट्री नहीं होगी और सात अगस्त तक 1500 पास बुक हो चुके है!देहरादून स्मार्ट सिटी वेबसाइट के जरिए हर दिन राज्य में आने वालो के लिए 1500 पास जारी किये जा रहे है जो साथ अगस्त तक के लिए बुक हो गए है!अब स्मार्ट सिटी वेबसाइट में राज्य में आने के लिए अगर कोई पंजीकरण कर रहा है तो जानकारी डालते ही स्क्रीन पर पंजीकरण फूल होने का मैसेज दिखा रहा है! वही जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार की तरफ से प्रतिदिन 1500 पास बन रहे है और 1500 पास पुरे होने के बाद जिलाधिकारी स्तर पर 50 पास बनाये जा रहे है!इसके अलावा अगर किसी को प्रदेश में आना है तो वह अपना 72 घंटे का कोरोना रिपोर्ट ला सकता है!