- पिछले 2 हफ़्तों से प्रदेश के चार मैदानी जिले देहरादून,हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन प्रभावी रह...
-पिछले 2 हफ़्तों से प्रदेश के चार मैदानी जिले देहरादून,हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन प्रभावी रहा है.लेकिन इस सप्ताह रक्षाबंधन त्यौहार के चलते राज्य सरकार इन चार जिलों में साप्ताहिक लॉकडाउन नहीं करेगी.साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सप्ताह राखी त्योहार के चलते प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन नही रहेगा. सीएम ने कहा कि रक्षाबन्धन के अवसर पर आम जनता और व्यापारियों को लॉकडाउन के कारण असुविधा न हो इसलिए जनहित में यह निर्णय लिया गया है. इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है।वही बाजारों में भी अब रक्षा बंधन की रौनक देखने को मिल रही है बाजारों में अब चाइनीज राखी नहीं नजर आ रही है सभी राखिया सवदेशी ही नजर आ रही है