राजधानी देहरादून में देर रात हुआ बड़ा हादसा जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की चुक्खू मोहल्ला के इंदिरा कॉलोनी स्थ...
राजधानी देहरादून में देर रात हुआ बड़ा हादसा जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की चुक्खू मोहल्ला के इंदिरा कॉलोनी स्थित एक मकान का पुस्ता ढह गया है जिसमें 6 लोगों के फंसे होने की खबर पुलिस को दी गई जिस पर आनन-फानन में देर रात एसडीआरएफ पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लग गई इस हादसे में एक गर्भवती महिला और एक 8 साल की बच्ची की मौत भी हो गई साथ ही घायलों को निकालकर 108 की मदद से पुलिस प्रशासन ने अस्पताल भिजवाया है एक अन्य महिला की सर्चिंग जारी है
01 :किरन , महिला उम्र लगभग वर्ष ( मृत, गर्भवती)
02: सृष्टि, बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष(मृत)
03 : विमला देवी महिला(मृत) 37
04 : समीर चौहान पुरुष (जीवित) 30 वर्ष
05 : कृष,साल का बच्चा (जीवित) 10 वर्ष