आज आम आदमी पार्टी के पार्क रोड स्थित कैंट कार्यालय में आयोध्या में भगवान श्री राम भूमिपूजन होने की खुशी में लड्डू मिष्ठान बांटकर जय श्री राम...
आज आम आदमी पार्टी के पार्क रोड स्थित कैंट कार्यालय में आयोध्या में भगवान श्री राम भूमिपूजन होने की खुशी में लड्डू मिष्ठान बांटकर जय श्री राम के नारों का उद्धोष किया गया।
जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री रंिवंद्र सिंह आनंद ने बताया कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि आज भगवान श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम सबके है और इस कार्य के लिए सभी को खुशी है। भगवान श्री राम ने मानवता को रक्षा के लिए कष्ट उठाए और वन वन घूमें।
श्री राम मंदिर निर्माण हर भारतीय का सपना रहा है और यह किसी पार्टी विशेष का आयोजन नहीं है और न ही किसी पार्टी विशेष के लोगों की खुशियां इस आयोजन तक सीमित है। इसी सोच के साथ आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की ओर से भी खुशी जाहिर करते हुए श्री राम के जयकारों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। श्री आनंद ने कहा कि जिस प्रकार से श्री राम ने मानवता की रक्षा के लिए और आपसी भाईचारे के लिए इतने कष्ट उठाए उसी प्राकर आज हर व्यक्ति का फर्ज बन जाता है कि वह उनके बताए रास्ते पर चले। इस अवसर पर कैंट से प्रभारी विपिन खन्ना जी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीर सिंह जी ,प्रवीण गुप्ता जी, नवीन सिंह चौहान ,मीना जी धीरेंद्र , सूरज कली, राम श्री ,शिव नारायण, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।