राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल श्रीम...
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि रक्षाबंधन का पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति तथा परंपराओं का प्रतीक है। रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच स्नेह, सम्मान व विश्वास की भावना को व्यक्त करता है।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि प्रेम, स्नेह और विश्वास के उत्सव रक्षाबंधन पर सभी लोग बालिकाओं के समग्र कल्याण और सशक्तीकरण का संकल्प लें। राज्यपाल ने जनता से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बाजारों तथा आवागमन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुए रक्षाबंधन का त्यौहार मनायें।