भाजपा द्वारा आयोजित गांधी संकल्प यात्रा आज पूरे देश के समान उत्तराखंड के पाँचों संसदीय क्षेत्रों में शुरू हो गई । देहरादून में इसका शुभारम्...
भाजपा द्वारा आयोजित गांधी संकल्प यात्रा आज पूरे देश के समान उत्तराखंड के पाँचों संसदीय क्षेत्रों में शुरू हो गई । देहरादून में इसका शुभारम्भ मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने और हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री अजय भट्ट ने किया ।
गांधी जी की 150 वीं जयंती पर भाजपा संकल्प यात्रा का आज उत्तराखंड के पाँचों संसदीय क्षेत्रों में श्री गणेश हो गया । देहरादून में इसका आरम्भ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया । उनके साथ टिहरी सांसद महारानी राजलक्ष्मी शाह , भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, महामंत्री श्री खजान दास , श्री राजेंद्र भंडारी , श्री अनिल गोयल, मेयर श्री सुनील उनियाल, विधायक श्री हरबंस कपूर अन्य पदाधिकारी, व कार्यकर्त्ता यात्रा में शामिल हुए । आज यात्रा बहल चौक से गांधी पार्क तक गई। जहाँ मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों व गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । यहाँ मुख्य मंत्री ने एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग के विरोध में शपथ दिलाई।
प्रदेश अध्यक्ष व नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में यात्रा का आरम्भ किया।पदयात्रा भाजपा कार्यालय से प्रारम्भ हुई और कालाढूंगी चौराहा से नैनीताल मुख्य मार्ग होते हुए हाइडिल गेट,पनचक्की चौराहा होते हुए भाजपा कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुयी ! आज यात्रा दस किमी. चली। यात्रा में ज़िलाध्यक्ष श्री प्रदीप बिष्ट, मेयर श्री जोगेंद्र रौतेला, दायित्वधारी श्री गज राज बिष्ट व अन्य नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने संकल्प यात्रा नारसन सीमा से शुरू की। यह यात्रा नारसन से बढ़ते हुए गुरुकुल अड्डा, टिकोला कला,नखनौता, शेरपुर,गदरपुर जुड्डा, मंगलोर होते हुए लँढोरा पहुँची। उनके साथ ज़िलाध्यक्ष डॉ जय पाल सिंह, विधायक श्री आशीष गुप्ता, श्री देश राज कर्णवाल श्री प्रदीप बत्रा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री ओ पी जमदग्नि शामिल हुए ।
अल्मोडा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अजय टमटा ने संकल्प यात्रा अल्मोडा में
गांधी चौक से प्रारम्भ की और अल्मोडा नगर व ऐतिहासिक जेल होते हुए वापस गांधी चौक पहुँची। यह यात्रा पाँच किमी चली।
गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने संकल्प यात्रा कोटद्वार में विद्या मंदिर से शुरू कीजो नगर क्षेत्र , मोटा ढाँग होकर गुज़री। उनके साथ ज़िलाध्यक्ष श्री शैलेंद्र बिष्ट व अन्य वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए।
इस अवसर पर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से मुक्ति को लेकर शपथ ली गई और दूसरों को भी जागरूक करने का निश्चय व्यक्त किया गया। साथ ही स्वच्छता अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा जल संरक्षण हेतु भी संकल्प लिया गया ।