भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने आज दून क्लब के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार द...
भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने आज दून क्लब के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी जी की महाआरती एवं महाराजा अग्रसेन जी के जीवन का सजीव त्रित्रण बालीवुड के कलाकारों द्वारा रविवार 20 अक्टूबर को ब्लेसिंग फॉर्म में किया जाएगा जिसमें विख्यात अभिनेता श्री मुकेश खन्ना जी की दमदार आवाज तथा प्रख्यात गायक श्री सुरेश वाडेकर जी के गीत सुनने को मिलेंगे। महाराजा अग्रसेन जी के जीवन के कई अनछुए महत्वपूर्ण पक्षों को भी जानने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे तथा महा आरती के द्वारा प्रदेश वासियों के सुखद भविष्य एवं आर्थिक समपन्नता के लिये मां लक्ष्मी जी की आराधना करेंगें।
संस्था के महानगर अध्यक्ष श्री विनोद गोयल जी ने बताया कि इस बार महासंघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात से प्रभावित होकर भारत की लक्ष्मी के रुप में क्षेत्र की अद्वितीय प्रतिभाशाली बेटियों एवं बहनों को भी सम्मानित करेगी जिसके लिये चयन प्रक्रिया जारी है तथा समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव भी आमंत्रित हैं।
संस्था के प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र गोयल जी ने बताया की प्रधानमंत्री जी के आग्रह कि इस त्यौहार में वंचितों को भी अवसर प्रदान करने के लिए समाज अपने सदस्यों से अपने लिए अनुपयोगी किंतु उपयोग योग्य वस्तुओं को एकत्र कर जरूरतमंदों में वितरण का अभियान भी "मुफ्त की दुकान" से चलाएगा जिसका दायित्व श्री विवेक अग्रवाल,श्रीमती रमा गोयल एवं श्री संजय गर्ग को दिया गया है। पत्रकार वार्ता में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महाअभियान को भी पूर्ण समर्थन देते हुए इस बार आरती की थाली के साथ-साथ कपड़े का थैला भी भेंट करने की घोषणा की गयी।