राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अधिकारी शरण पाल सिंह कुंवर पर प्रमुख वन संरक्षक जयराज सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प...
राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अधिकारी शरण पाल सिंह कुंवर पर प्रमुख वन संरक्षक जयराज सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया आपको बता दें की हरिद्वार निवासी आदित्य शर्मा ने पिछले दिनों सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कुछ जानकारियां जुटाकर शासन में शिकायत की थी कि हरिद्वार रेंज में तैनात रेंजर शरण पाल सिंह ने चिल्ला वाली रेंज में तैनात रहते समय अपने साथीयो के साथ मिलकर वित्तीय अनियमितता की है और पाक की जमीन पर अतिक्रमण करवाने का भी काम किया गया है आदित्य शर्मा ने आरोप लगाया था की ठेकेदारों के साथ मिलकर गलत तरीके से ठेके देने और सरकारी धन को खुर्दबुर्द करने में भी लिप्त रहे हैं और कई गंभीर आरोप उन पर लगाए गए हैं हालांकि प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे जिसकी जांच अभी भी जारी है लेकिन आरोपों को गंभीरता से देखते हुए प्रमुख वन संरक्षक ने हरिद्वार रेंज में तैनात रेंज अधिकारी शरण पाल सिंह कुंवर पर तत्काल निलंबित की कार्रवाई करते हुए एक बड़ा संदेश प्रदेश में दिया है यदि वन विभाग की बात करें तो अभी भी कई वन रेंजर इस तरह के मौजूद हैं जिन्होंने ठेके देने और सरकारी धनराशि को खुर्द बुर्द करने का काम किया है जल्द ही एक ऐसा खुलासा हमारे न्यूज़ पोर्टल के द्वारा किया जाएगा की एक वन रेंजर ने अपने बेटे के नाम ही लाखों का ठेका कर दिया गया और प्लांटेशन के नाम पर भी धोखाधड़ी की गई है अब देखने वाली बात होगी की उस खुलासे के बाद क्या प्रमुख वन संरक्षक उस रेंज अधिकारी पर भी कार्रवाई करेंगे या नहीं जल्द ही खुलासा देखने के लिए देखते रहे हमारा न्यूज़ पोर्टल यश विजन नए विजन के साथ