Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

लेखपाल बैठे धरने पर आखिर क्यों देखे 

लेखपाल संघ की हड़ताल तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल बैठे धरने पर सरकार द्वारा मांगों का समाधान ना करने पर लेखपालों...

लेखपाल संघ की हड़ताल तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल जिले की सभी तहसीलों में लेखपाल बैठे धरने पर सरकार द्वारा मांगों का समाधान ना करने पर लेखपालों ने की हड़ताल


आपको बता दें कि लेखपालों के खाली पड़े रिक्त पदों का कार्यभार भी करना पड़ता है वर्तमान लेखपालों को अलग-अलग विभागों के कार्य करने से लेखपाल हुए नाराज जिसके कारण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
सदर तहसील अध्यक्ष प्रदीप शर्मा तहसील मंत्री विजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि एसीपी विसंगति वेतन प्रोन्नति कार्डर रीव पेंशन विसंगति भत्ते लेखपाल का पदनाम परिवर्तन इंटरनेट भत्ता 251 रुपए प्रतिमाह उपलब्ध नहीं कराया जिसके विरोध में लेखपाल संघ द्वारा पूर्ण कलम बंद हड़ताल कर दी गई है सरकार द्वारा जल्द ही जल्द समाधान ना किया गया तो लेखपालों का धरना प्रदर्शन रहेगा जारी।
आपको बता दें लेखपालों की कलम बंद हड़ताल के कारण किसानों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सभी सरकारी कार्य बंद है जिसमें नकल खसरा खतौनी पैमाइश आए जाति निवास प्रमाण पत्र आदि कार्य निर्धारण ना होने से आम जनता वह किसानों में भारी रोष है।
धरना प्रर्दशन की अध्यक्षता श्री प्रदीप शर्मा व संचालन विजेंद्र सचिव द्वारा संचालन किया गया।
धरना प्रदर्शन पर श्री राम किशन राजेश कश्यप श्री यशपाल सिंह श्री रघुवीर सिंह गुफरान अहमद संजीव कपिल प्रवीण गर्ग सुंदर सिंह अमर सिंह राकेश कुमार चैन सिंह नेपाल सिंह व दीपक कांत रिचा उपाध्याय शमीम अहमद आहिस्ता राव आदि उपस्थित रहे।