।विधानसभा भवन देहरादून में आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिनों राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के...
।विधानसभा भवन देहरादून में आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिनों राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के सफल आयोजन पर आज विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि बीते दिनों पांच दिवसीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान विधानसभा के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी दिन व रात देश भर से आए हुए अतिथियों की व्यवस्थाओं में जुटे रहे, जिस कारण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।विधानसभा स्टाफ की हौसला अफजाई के लिए श्री अग्रवाल ने कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें सभी को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में सीमित साधनों के बावजूद भी उत्तराखंड विधानसभा ने इस चुनौती को स्वीकार किया।जिसमें विधानसभा के सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों ने सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता दिखायी। श्री अग्रवाल ने कहा कि पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन उत्तराखंड में संपन्न कराकर विधानसभा ने उत्तराखंड के लिए एक इतिहास बना दिया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि हमने सम्मेलन के दौरान अतिथि देवो भव: की परंपरा का पूर्ण रूप से निर्वहन किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से देश के कोने कोने तक उत्तराखंड की संस्कृति, व्यंजन, पारंपरिक परिवेश, लोक गीत लोक नृत्य प्रचारित व प्रसारित हुई है।श्री अग्रवाल ने कहा कि लगातार सभी अतिथियों द्वारा उन्हें अच्छी व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा के सचिव जगदीश चंद कहा कि विधानसभा भविष्य में भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों को उत्तराखंड में आयोजित कराने के लिए अपनी पूरी भूमिका निभाने में सक्षम है। विधानसभा सचिव ने कहा कि सम्मेलन के दौरान जो कोई भी कमी रही होगी उन्हें चिन्हित कर भविष्य में सुधारने का प्रयास करेंगे।इस दौरान विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सम्मेलन के दौरान के अनुभवों को सबके समक्ष साझा किया।
इस अवसर पर शोध एवं संदर्भ शाखा के उप सचिव मुकेश सिंघल, अनु सचिव नरेंद्र रावत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, शोध अधिकारी प्रमोद पांडे, वरिष्ठ प्रतिवेदक हेमचंद गुरानी, अनु सचिव मनोज थापा, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, अनुभाग अधिकारी सुश्री शशि, सूचना अधिकारी सुजीत थपलियाल सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन भारत चौहान द्वारा किया गया।