प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के निन्दिवरा रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार दोपहर एक ट्रक में चालीस लाख की अवैध शराब एसटीएफ की प्रयागराज ईकाई...
प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के निन्दिवरा रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार दोपहर एक ट्रक में चालीस लाख की अवैध शराब एसटीएफ की प्रयागराज ईकाई ने बरामद की है। टीम ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन्दौर के अभिनव नगर निवासी यशवंत सिंह ट्रक चालक है। उसकी गाड़ी से 974 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई है। बीते काफी दिनों से शराब तस्करों के सक्रिय होने की सूचना को लेकर टीमें धरपकड़ के लिए लगाई गई थी। गुरुवार की सुबह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ नवेन्दु सिंह व नवाबगंज थाना प्रभारी के साथ सूचना की पुष्टि करते हुए निन्दिवरा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।