-सितारगंज के जेलकेम्प रोड़ व खटीमा रोड़ के अतिक्रमण को हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी सितारगंज ने पीडब्लूडी विभाग तथा सीओ सितारगंज से की वार्ता।1 ...
-सितारगंज के जेलकेम्प रोड़ व खटीमा रोड़ के अतिक्रमण को हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी सितारगंज ने पीडब्लूडी विभाग तथा सीओ सितारगंज से की वार्ता।1 फरवरी(कल) हटाया जायेगा सितारगंज नगर की दोनों रोड़ो का अतिक्रमण।जिसे जिले की संतुति पर सितारगंज कमेटी की संतुति के बाद हटाया जा रहा है अतिक्रमण। काफी लंबे समय से अतिक्रमण हटाने को लेकर लग रही थी अटकले। जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर की संतुति के बाद अब भारी पुलिस बल के साथ पीडब्लूडी विभाग हटायेगा अतिक्रमण