मसूरी क्षेत्र में बर्फबारी एवं पर्यटको की बढती आमद के कारण पूरे मसूरी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बर्फबारी के कारण पर्यटको...
मसूरी क्षेत्र में बर्फबारी एवं पर्यटको की बढती आमद के कारण पूरे मसूरी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बर्फबारी के कारण पर्यटको द्वारा वाहनों को सड़क के दोनों तरफ पार्क किये जाने तथा सडक पर फिसलन की स्थिति से समस्या और अधिक गम्भीर हो गयी। जिस कारण से पर्यटकों को जाम की स्थिति का सामना करना पडा। उक्त स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रषासन द्वारा आई0टी0बी0पी0 तथा स्थानीय पुलिस की सहायता से जाम में फसे हुये यात्रियों को जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून द्वारा उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री यथा फूड पैकेट एवं खाने-पीने की वस्तुएं बर्फबारी में फसे लोगों को वितरित की गयी। बर्फबारी में लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तथा पर्यटन आवासों पर पहुचाया गया। जिला प्रषासन से अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर जिलाधिकारी प्रषासन तथा उप जिलाधिकारी मसूरी द्वारा पुलिस एवं आई0टी0बी0पी0 की टीम की मदद से रात्रि में मसूरी क्षेत्र में जाम में फसे हुये यात्रियों को निकालने की व्यवस्था कर सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया। राश्ट्रीय राजमार्ग के अधिषसी अभियन्ता द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर जे0सी0बी0 के माध्यम से अधिक बर्फ वाले मार्ग से बर्फ हटाने व चूना तथा नमक छिडकाव किया गया।