उत्तराखंड क्रान्ति दल परिवार में युवाओं का विश्वास बढ़ रहा है।हर घड़ी युवा उत्तराखंड क्रान्ति दल से जुड़ रहा है। सभी का यही सोचना है कि उत्तराख...
उत्तराखंड क्रान्ति दल परिवार में युवाओं का विश्वास बढ़ रहा है।हर घड़ी युवा उत्तराखंड क्रान्ति दल से जुड़ रहा है। सभी का यही सोचना है कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में भाजपा और कांग्रेस सही नही है राज्य के बने इन 20 वर्षो में इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी से संपत्तियों को लूटा है और बाहरी लोगों के हवाले किया है।आज उत्तराखंड क्रान्ति दल में अंगवाल संस्था से जुड़े श्री राकेश खंतवाल,राजेन्द्र सिंह भण्डारी, अर्जुन सिंह बिष्ट,प्रभाकर,विजय कांत गर्ग ने पार्टी की सदस्यता युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट द्वारा दी गयी तथा सुनील ध्यानी,यशपाल रावत जी ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर लताफत हुसैन,कमल कांत,योगेंद्र नेगी,शैलेन्द्र भंडारी,रमेश चंद सकलानी,फुरकान अहमद आदि थे।