Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नकली करेंसी व प्रिंटर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा राजेश गौतम पुत्र कालीचरन निवासी डी 540, हर्ष विहार, दिल्ली एवं विक्रम चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार...

थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा राजेश गौतम पुत्र कालीचरन निवासी डी 540, हर्ष विहार, दिल्ली एवं विक्रम चौहान पुत्र स्वर्गीय सतीश निवासी गोल मार्केट, थाना हापुड़, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश को ₹ 6,49,000/- के नकली करेंसी, एक प्रिंटर , 4 प्रिंटिंग कॉटेज, 16 पेज प्रिंटिंग, 4 प्रिंटिंग कॉटेज, एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें संजय शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी मकतुलपुरी, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार लगातार फरार चल रहा था। 
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा फरार/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर /क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संजय शर्मा के घर मकतुलपुरी पर दिनांक 14/01/20 को दबिश दी गई तो संजय शर्मा घर के पिछले रास्ते से भाग निकला, जिस पर पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया तो करीब 400-500 मीटर की दूरी पर संजय शर्मा को पकड़ लिया गया, जिसकी जामा तलाशी में जैकेट की जेब से ₹11000/- के नकली नोट बरामद हुए। जिसने पूछताछ में बताया कि उसके साथी राजेश गौतम व विक्रम चौहान पूर्व में ही नकली नोट में जेल जा चुके हैं इसलिए वहां लगातार फरार चल रहा था और काफी रुपया वह मार्केट में इधर-उधर खर्च कर चुका है। यह कुछ रुपए घर में बचे थे, जिन्हें पुलिस की दबिश होने पर लेकर भाग रहा था। अभियुक्त संजय शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह आयुर्वेद का डॉक्टर था तथा उसने एक क्लीनिक खोल रखी थी किंतु क्लीनिक ना चल पाने के कारण उसने क्लीनिक बंद कर दिया, उसका एक लड़का होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है तथा दूसरा लड़का एलएलबी का कोर्स कर रहा है। खर्चे अधिक होने के कारण एवं काम-धंधा ना होने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर नकली करेंसी के धंधे में लिप्त हो गया।


*