Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पंचायत उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन प्रधान के तीन पद पर सदस्य के लिये जमा हुए 12 पर्चे

जिला मुरादाबाद की कई तहसीलो के गांव मे प्रधान पद सहित सदस्य पद के लिये चुनाव हो रहे हैं। ग्राम पंचायत उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन सर्वा...

जिला मुरादाबाद की कई तहसीलो के गांव मे प्रधान पद सहित सदस्य पद के लिये चुनाव हो रहे हैं। ग्राम पंचायत उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन सर्वाधिक परचे प्रधान पद के लिये दाखिल हुए । प्रधान के तीन पदों पर पहले दिन बारह परचे दाखिल हुए । इसके साथ ही जिला मुरादाबाद के गांव भगतपुर, टांडा मल्हुपुरा, हरदोदाड़ी, बनियाखेड़ा आंशिक के सतारन और तहसील कांठ के थाना छजलैट के गांव छज्जूपुरा दोयम में सदस्य पद पर एक-एक परचा दाखिल हुआ।
पंचायत उपचुनाव में गुरुवार से नामांकन का काम संबंधित ब्लाकों पर हुआ। आरओ और एआरओ की मौजूदगी में नामांकन पर्चे जमा किये।  तहसील बिलारी जलालपुर खास में प्रधान पद पर चार ने आवेदन किया, वहीं डींगरपुर कुंदरकी मुड़िया भीकम और हिसामपुर में क्रमश: चार चार परचे भरे गए। इसके अलावा छजलैट के छज्जूपुरा दोयम,बनियाखेड़ा आंशिक के सतारन और भगतपुरटांडा मल्हुपुरा हरदोदाड़ी में सदस्य पद पर एक एक परचा जमा हुए । शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है ।इसके बाद अब 27 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 जनवरी को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल जाएंगे।