Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रेल प्रशासन की लक्सर से देहरादून तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना तैयार,

देहरादून तक अधिक कोच और हाईस्पीड संचालन के लिए रेल प्रशासन की योजना हुई तैयार, पर बाधक बन रहा है राजाजी नेशनल पार्क। पार्क प्रबंधन ने रेल प्...

देहरादून तक अधिक कोच और हाईस्पीड संचालन के लिए रेल प्रशासन की योजना हुई तैयार, पर बाधक बन रहा है राजाजी नेशनल पार्क। पार्क प्रबंधन ने रेल प्रशासन के सामने ऐसी शर्त रखी है कि तेज गति से ट्रेनों को चलाया नहीं जा सकता है। 
क्योकि एक साल पहले ट्रेन से जंगली हाथी टकरा गया था। उसके बाद राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन ने ट्रेनों की गति अधिकतम 50 किमी प्रतिघंटा निर्धारित कर दी थी। इसके बाद भी रेल प्रशासन 18 कोच की हाई स्पीड ट्रेन देहरादून तक चलाने के लिए स्टेशन का विस्तार करा रहा हैै।
मोतीचूर स्टेशन पर लूप लाइन के विस्तार पर लगाई रोक। हरिद्वार देहरादून के बीच पांच स्टेशन हैं।  राजाजी नेशनल पार्क प्रबंधन ने मोतीचूर स्टेशन पर लूप लाइन के विस्तार पर रोक लगा दी है। हरिद्वार देहरादून के बीच तेज गति से ट्रेन चलाने और 18 कोच वाली ट्रेन चलाने के लिए। पार्क प्रबंधन ने हाथी व जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए 40 किमी तक रेललाइन के दोनों ओर ऊंची दीवार बनाने और बीच-बीच में जानवरों के आने जाने के लिए अंडर पास निर्माण की शर्त रखी है। राजाजी नेशनल पार्क प्रबंधन से वार्ता की जा रही है।