Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आवास योजना रिश्वतखोरी मामले की जांच शुरू

लक्सर के बसेड़ी खादर गांव मैं चल रहा आवास योजना रिश्वतखोरी प्रकरण की जांच शुरू हो गई है --डीएम के आदेश पर   डीपीआरओ रमेश चंद त्रिपाठी ने बसे...

लक्सर के बसेड़ी खादर गांव मैं चल रहा आवास योजना रिश्वतखोरी प्रकरण की जांच शुरू हो गई है --डीएम के आदेश पर   डीपीआरओ रमेश चंद त्रिपाठी ने बसेड़ी गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की---आपको बता दे कि लकसर के बसेड़ी गाँव के 21 लोगो ने डीएम को शपथपत्र युक्त प्राथनपत्र देकर बताया था कि प्रधान पति व परिवार के लोगो ने उन्हें प्रधकनमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने एवज में तीस तीस हजार रुपये बतौर सुविधा शुल्क वुसल लिए थे - लेकिन दो साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो उन्हें आवास मिल सके है ओर नही उनका पैसा लौटाया गया है --इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए-डीपीआरओ रमेशचंद्र त्रिपाठी को जाँच सौपी थी -जाँच अधिकारी ने गाँव पहुँचकर जांच शुरू कर दी है --पहले दिन 

डीपीआरओ के समक्ष आधा दर्जन से अधिक शिकायतकर्ता ने अपने बयान दर्ज कराएं-- शिकायतकर्ताओ का कहना था ग्राम प्रधान पति व उसके परिवार के लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास महिला कराने के नाम पर ₹29000 की नकदी बता रही थी बिपाशा बसु तो सुनी थी लेकिन आज तक नहीं उन्हें आवास मैया कराए गए और महंगा पैसा घोटाला शिकायत करता हूं मैं यह भी आरोप लगाया कि प्रधान व उसके परिवार के लोग उनका पैसा लौटाने के बजाय उन्हें उड़ते गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं--

 

डीपीआरओ ने बयान दर्ज करने के बाद कहा कि यदि  शिकायतकर्ता रिश्वत दिए जाने के मामले में कोई और तथ्य भी प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वह सफ्ताहभर के भीतर अपने साक्ष्य उनके कार्यालय में प्रस्तुत सकते हैं --उसके बाद वह इस पूरे मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे-- डीपीआरओ में बताया कि मामला गंभीर है और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी रमेश चंद्र त्रिपाठी डीपीआरओ