गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले किला खेड़ा थाना पुलिस की पोल पट्टी उस समय खुल गई जब वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी काशीपुर राज...
गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पढ़ने वाले किला खेड़ा थाना पुलिस की पोल पट्टी उस समय खुल गई जब वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी काशीपुर राजेश भट्ट ने सलामी के बाद किला खेड़ा थाने का निरीक्षण किया तथा पुलिस के हथियारों को देखने के बाद पुलिसकर्मियों को आदेश दिया कि हथियारों को खोलकर दोबारा फिट करें इसमें थाना अध्यक्ष किला खेड़ा ओमप्रकाश भी शामिल थे जहां पर किला खेड़ा पुलिस की कलई खुल गई कुछ पुलिसकर्मी दो हथियार खोलें में भी नाकाम रहे वहीं कुछ ने खोला तो फिट करने में नाकामयाब रहे थाने में तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ ही कॉन्स्टेबल भी इस पूरी प्रक्रिया में फेल नजर आए सभी पुलिसकर्मियों कर्मचारी अधिकारियों के बीच में एकमात्र पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल सूरज ने हथियारों को खोला और बांधा इसके बाद एएसपी राजेश भट्ट हत्थे से उखड़ गए तथा पुलिसकर्मियों को तथा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि किसी विपरीत स्थिति में आप लोगों को काम करना पड़ जाए तब आप लोगों की क्या हालत होगी एसपी एएसपी राजेश भट्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य लोगों को भी चेतावनी दी। इस मौके पर बोलते हुए एसपी राजेश भट्ट ने कहा कि आज उनका वार्षिक निरीक्षण था जिसमें थाना परिसर में अनेक कमियां पाई गई हैं जिसमें की बिल्डिंग पुरानी होना तथा थाने का निर्माण स्वीकृति बाद में मिलना मुख्य है साथ ही अन्य कई कमियां पाई गई हैं इन सब को दूर कर लिया जाएगा पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है अपने काम के प्रति सजग रहें तथा ईमानदारी के साथ कार्य करें।