, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशो के अनुपालन में भारत सरकार की एडिप एव...
, जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड के निर्देशो के अनुपालन में भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) कानपुर द्वारा नगर निगम में 4 एवं 5 फरवरी 2020 को दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जाने हेतु 156 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया है कि चयनित व्यक्तियों/दिव्यांगजनों को 11 फरवरी 2020 को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय (समीप सर्वे चैक, गल्र्स आईटीआई कैम्पस) देहरादून में कृत्रिम अंगो/उपकरणों का वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड भी बनाये जायेंगे। उन्होंने दिव्यांगजनों को अपने एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ तथा आधार कार्ड, दिव्यांगज प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों सहित उपस्थित होने का अनुरोध किया है।