केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस कीमतें बढाकर दिए गए मंहगाई के झटके के खिलाफ आज कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में भ...
केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस कीमतें बढाकर दिए गए मंहगाई के झटके के खिलाफ आज कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में भारी संख्या में मंहगाई से त्रस्त जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के साथ कार रोड स्थित शहिद स्मारक पर हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां एवं गैस सिलेंडर लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया तथा कार्यकतार्ओं ने मांग कि तुरंत प्रभाव से केन्द्र सरकार रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले।
इस मौके पर पूर्व केविनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि 1 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 714 रुपये थी जो आज बढ़कर 829. 50 रुपये हो गई है।
उन्होंने कहा कि 5 महीने में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 230 रुपये की बढ़ोतरी करके मोदी सरकार ने न केवल जनता की कमर तोड़ दी है बल्कि उनका घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ौतरी जनता से धोखा है और मोदी सरकार के ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ नारे की पोल खोलता है।
वही ब्लाॅक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी ने कहा कि जनता का गला घोटने वाली मोदी सरकार के इस निर्णय से गरीब आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि जनता पहले से ही मंहगाई व आर्थिक मंदी से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जन विरोधी है और जनता का मोह सरकार से भंग हो चुका है।उन्होंने तत्काल प्रभाव से गैस के दामों को वापस लेने की मांग की है।
बाईट :--हरीश चन्द्र दुर्गापाल पुर्व केविनेट मंत्री उत्तराखंड ।
बाइट :--प्रमोद कालोनी ब्लाॅक अध्यक्ष ।