. मिशन फाइट बैक के तत्वाधान में उत्तराखंड विधानसभा में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं आत्म रक्षा के लिए सशक्त बनाने के उद्द...
. मिशन फाइट बैक के तत्वाधान में उत्तराखंड विधानसभा में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं आत्म रक्षा के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कियाl
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ की गई जिसमें महिलाओं को आत्म सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षण देकर उन्हें सक्षम महिला, निर्भय महिला के रूप में तैयार किया जा रहा है l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मिशन फाइट बैक के माध्यम से 7 दिनों तक महिलाओं के आत्मा रक्षा का प्रशिक्षण चलेगा जिसमें विधानसभा मे कार्यरत सभी महिलाएं प्रतिभाग कर रही है l
श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होना चाहती है महिलाएं आत्मनिर्भर होगी तो यह समाज भी सुरक्षित रहेगा । श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी वही कानून और अधिकारों की भी जानकारी इस प्रशिक्षण वर्ग में दी जाएगी ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मिशन फाइट बैक के माध्यम से देशभर में हजारों महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए हैं l इस अवसर पर मिशन फाइटबैक के संस्थापक कर्नल रोहित मिश्रा ने कहा है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण देश के अनेक स्थानों पर आयोजित किए गए हैं , परंतु उत्तराखंड विधानसभा देश की पहली विधानसभा है जहां की महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं । उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सचिव विधानसभा जगदीश चंद, मिशन फ़ाइट बैक संस्था के निदेशक कर्नल रोहित मिश्रा, राज खत्री ,अमिताभ चंद्रा, आशिमा गुप्ता, राखी गुप्ता, रोहित राजपाल, अंकिता मैनन, रोली गुरुग आदि सहित विधानसभा के बंदना हरिव्यासी, प्रीति शर्मा, मंजू गौड़, शशि प्रभा, सहित अन्य महिला कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन उपसूचना अधिकारी भारत चौहान ने किया।