Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शहीद द्वार का हुआ लोकार्पण

काशीपुर मैं आज जसपुर कांग्रेस विधायक ने किया। शहीद द्वारका का लोकार्पण। 15 वर्ष पूर्व शहीद हुए। शहीद मुकेश कुमार प्रजापति की याद में बनाया ...


काशीपुर मैं आज जसपुर कांग्रेस विधायक ने किया। शहीद द्वारका का लोकार्पण। 15 वर्ष पूर्व शहीद हुए। शहीद मुकेश कुमार प्रजापति की याद में बनाया गया शहीद मुकेश कुमार प्रजापति द्वार। काशीपुर प्रजापति महासभा के तत्वाधान में किया गया लोकार्पण।  प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों  तथा अध्यक्ष राजकुमार गोला ने भी शहीद द्वार बनवाने पर विधायक की सराहना की बता दें कि जिस द्वार को काशीपुर के जनप्रतिनिधियों ने  बनवाने की  बात कही थी लेकिन  उन्होंने। द्वार नहीं बनवाया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं बनवाया। तो शहीद की पत्नी ज्योत्सना प्रजापति ने  मीडिया के माध्यम। अपनी बात जनप्रतिनिधियों के सामने रखी थी। उसने इच्छा जाहिर की थी कि उसके शहीद पति। की याद में। एक  द्वार बनवाया जाए। अखबार में लगे समाचार का संज्ञान लेते हुए। जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने विधायक निधि से आकांक्षा मार्बल स्थित शहीद मुकेश कुमार प्रजापति द्वार का निर्माण कराया जिसका  लोकार्पण। आज शहीद मुकेश कुमार प्रजापति के शहीद दिवस के दिन किया गया। बता दें कि काशीपुर निवासी मुकेश कुमार प्रजापति गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में तैनात थे। जो मणिपुर के जिला चंद्रचूड़ा के गांव गोथल में ऑपरेशन हिफाजत के दौरान उग्रवादियों से लोहा लेते हुए आज से 15 वर्ष पूर्व 5 फरवरी 2005 में मणिपुर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान मुकेश कुमार शहीद हुए थे।जिनकी याद में द्वार बनाया गया है। जसपुर विधायक आदेश चौहान और स्थानीय नेताओं ने शहीद द्वार का लोकार्पण किया। वही आदेश चौहान ने कहा कि जो काम काशीपुर के स्थानीय नेताओं को करना चाहिए वह काम उन्हें करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य है। लेकिन कुछ लोग राजनीति के चक्कर में शहीद परिवार से किए वादों को भूल जाते हैं। वही शहीद की पत्नी ज्योत्सना ने जसपुर विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद किया और कहा कि उनके और उनके परिवार के गुजर जाने के बाद भी शहीद मुकेश प्रजापति को द्वार के नाम से हमेशा याद किया जाएगा।