उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दिल्ली प्रवास के दौरान इंडिया गेट के पास स्थित आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद मे...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दिल्ली प्रवास के दौरान इंडिया गेट के पास स्थित आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों की याद में बने नेशनल वॉर मेमोरियल मैं पहुँच कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि इस मेमोरियल में आजादी के बाद से अब तक देश के लिए बलिदान होने वाले सभी सैनिकों का नाम लिखा गया है. वॉर मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है।उन्होंने कहा की इस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अमर चक्र, वीर चक्र, त्याग चक्र और रक्षा चक्र के साथ जलती शाश्वत लौ दर्शाती है कि सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने नेशनल वॉर मेमोरियल के उद्घाटन अवसर पर कहा था कि सभी को इस स्थान पर आकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर अमर शहीदों को याद करना चाहिए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जवानों के सम्मान में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।।