देहरादून में अविरल क्लासेस इंस्टीट्यूट ने आज एक टैब की लॉन्चिंग की है जिसकी लॉन्चिंग करते हुए अविरल क्लासेस के डायरेक्टर डीके मिश्रा ने बताय...
देहरादून में अविरल क्लासेस इंस्टीट्यूट ने आज एक टैब की लॉन्चिंग की है जिसकी लॉन्चिंग करते हुए अविरल क्लासेस के डायरेक्टर डीके मिश्रा ने बताया कि जिस तरीके से लगातार देश में टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है और जिसके कारण देश काफी आगे बढ़ चला है उसको देखते हुए आज एक टैब की लॉन्चिंग हमारे द्वारा की गई है जिसका फायदा सीधे तौर पर छात्रों को तो मिलेगा ही लेकिन छात्रों के कार्यप्रणाली पर भी उनके परिवार जनों का सीधा असर देखने को मिलेगा हमारी जो भी पेपर्स होते हैं वह अब सीधे ऑनलाइन होंगे सबसे खास बात यह है कि इस टेब के द्वारा हम और बच्चे के परिजनों को उसके पेपर में किए गए मार्क्स की सीधी जानकारी मिल पाएगी साथ ही उन्होंने बताया इसका छात्र किसी भी तरह मिस यूज़ नही कर सकेंगे