क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़याम रखने एवं कानून का पालन करते हुए होली का त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के लिए दिनेशपुर के थाने में क्षेत...
क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़याम रखने एवं कानून का पालन करते हुए होली का त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के लिए दिनेशपुर के थाने में क्षेत्र अधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने नगर के जनप्रतिनिधि एवं व्यापारियों और गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक करते हुए कहा कि आने वाले होली का पर्व शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं और जबरदस्ती किसी को रंग ना लगाएं तथा शराब ना पीए और किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दे और रंगों की त्यौहार होली मिलजुलकर शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी मौजूद रहे
इस दौरान क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने कहा कि होली के तैयार को देखते हुए दिनेशपुर का सभी जनप्रतिनिधि के साथ एक बैठक कर उन्हें बताया गया कि होली का त्यौहार शांतिपूर्वक और पुलिस का सहयोग कर सेलिब्रेट करें तो वहीं इस बैठक में लोगों ने कई समस्याएं उठाई है कि हर बार होली के समय कुछ लोग नशा कर शांति भंग करने का प्रयास करते हैं और अगर नियमों का पालन ना किया जाए तो उस पर बहुत ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी