Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एसएसपी ने किया लूट का खुलासा

बानूसा झनकट थाना खटीमा के पास एक मोटर साईकिल पर तीन अज्ञात नकाबपोस बदमासो द्वारा साबिर पुत्र मेंहदी हसन निवासी खटीमा को तमन्चे के बल पर लूट...

बानूसा झनकट थाना खटीमा के पास एक मोटर साईकिल पर तीन अज्ञात नकाबपोस बदमासो द्वारा साबिर पुत्र मेंहदी हसन निवासी खटीमा को तमन्चे के बल पर लूट लिया था बदमास अपने साथ लूटा हुआ बैग व 66000/- रुपये लूट कर ले गये । दिनांक 02/03/2020 को इसी तरह दो मोटर साईकिलों मे चार नकाबपोश बदमासो द्वारा थाना सितारगंज क्षेत्रान्तर्गत कंठगरी कब्रस्तान मोड के पास तमन्चे की बल पर  अखलाख अहमद पुत्र हाजी अंसार अहमद निवासी जेल कैम्प रोड सितारगंज से लगभग 1,50,000/- रुपये की लूट की थी तथा दिनांक 03/03/2020 को प्रतापपुर चौकी के पास सडासडिया पुल के पास चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी बानूसा झनकट थाना खटीमा को उसके बैग व उसमे रखे 45,000/- रुपयो सहित लूट लिया था । उक्त तीनो लूट की घटनाये समय सायं काल 07 से 08 बजे के मध्य हुई तथा वादी गणों द्वारा तीनो घटनाओं मे अभियुक्तगणों का हुलिया एक समान बताया उक्त सम्बन्ध मे थाना खटीमा मे FIR NO 54/2020 U/S 392 IPC  थाना सितारगंज मे FIR NO 85/2020 धारा 392/506 भादवि व थाना नानकमत्ता मे FIR NO 49/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर महोदय के द्वारा क्षेत्राधिकारी सितारगंज व क्षेत्राधिकारी खटीमा व SOG प्रभारी कमाल हसन के नेतृत्व मे सर्विलांस टीम का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा उपरोक्त मुकदमो के सफल अनावरण हेतु अथक प्रयास कर संयुक्त रूप से दिनांक 15/03/2020 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भरौनी मे मुखबिर के बताये अनुसार परमजीत उर्फ सोडी के घर मे दबिश दी गयी कुछ लोग घर के अन्दर जमीन पर घेरा बनाकर बैठे मिले जो पुलिस कर्मचारीगणो को हडबडाकर उठे व भागने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड लिया । मौके पर जामा तलाशी ली गयी  । थाना सितारगंज पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित लूटी गयी धनराशि 75,500/- रुपये व अभियुक्त परमजीत सिंह उर्फ सोडी से एक अदद तमन्चा ( पोनिया ) 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व थाना नानकमत्ता से सम्बन्धित अभियोग मे लूटी गयी धनराशि 7800/- रुपये व थाना खटीमा से सम्बन्धित एक बैग व कुछ कागजात व अभियुक्त बलवन्त सिंह उर्फ बन्टी से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक कारतूस व थाना खटीमा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित लूटी गयी धनराशि 5000/- रुपये व पीडित माहिर अली का आधार कार्ड व बैग बरामद किये गये । अभियुक्तगणों का गैंग अन्तर्राजीय गिरोह  है । जिसका सरगना अभियुक्त परमजीत सिंह उर्फ सोडी है जो थाना सितारगंज का हिस्ट्री शीटर अपराधी है । जिनके विरुद्ध जनपद के अतिरिक्त जनपद पीलीभीत  उत्तरप्रदेश एवं अन्य जनपदों मे अभियोग पंजीकृत है । उक्त अभियोगो के सफल अनावरण की उच्चाधिकारियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी । पुलिस टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500/- रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गयी ।