Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने की प्रेसवार्ता कहा कोरोना से डरने की जरुरत नहीं

कोरोना वायरस  का विश्वभर में आपदा के रूप में प्रकोप फैल रहा है जिसके  दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए...

कोरोना वायरस  का विश्वभर में आपदा के रूप में प्रकोप फैल रहा है जिसके  दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जनपद में संचालित समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं तथा स्नातक महाविद्यालयों (डिग्री कालेज) को 31 मार्च 2020 तक बन्द रखने एवं जिन विद्यालयों में परिषदीय परीक्षा व महाविद्यालयों संस्थानों में परीक्षाएं संचालित हो रही है, उन्हे परीक्षा अवधि में खुले रहने के पूर्व में आदेश पारित किये गये है। 

जिलाधिकारी ने आदेश दिये हैं कि जो छात्र/छात्रा परीक्षा से सम्बन्धित नहीं है तथा जिन अध्यापकों व कार्मिकों की परीक्षा में ड्यूटी व तैनाती नही हैं उनका 31 मार्च 2020 तक वायरस संक्रमित के दृष्टिगत विद्यालय /संस्थान में प्रवेश वर्जित रहेगा। 

जिलाधिकारी ने कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित समस्त जिम सेन्टर एवं स्वीमिंग-पुल तथा क्लब को 31 मार्च 2020 तक बन्द रखने के आदेश दिये हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों/पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने के निर्देश दिये हैं। आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में इसे गम्भीरता से लिया जाएगा और उत्तरदायित्व निर्धारित कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मरीज को लाने लेजाने वालो के लिए अलग से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है