राजधानी दून में जहां एक और नगर निगम द्वारा टैक्स वसूला जा रहा है वहीं दूसरी ओर परिसीमन के बाद आए ग्रामीण इलाकों में इसका विरोध भी होना शुरू ...
राजधानी दून में जहां एक और नगर निगम द्वारा टैक्स वसूला जा रहा है वहीं दूसरी ओर परिसीमन के बाद आए ग्रामीण इलाकों में इसका विरोध भी होना शुरू हो गया है आज नगर निगम में हर्रावाला ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मेयर सुनील उनियाल गामा का घेराव करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे टैक्स को वापस लेने की मांग की इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय चौहान ने कहां की पूर्व में परिसीमन के समय हम लोगों को कहा गया था कि 10 वर्ष तक इस इलाकों से कोई भी टेक्स नहीं लगाया जाएगा परंतु आज हम लोगों के ऊपर 30 से ₹40 हजार तक का टैक्स लगाया गया है और भुगतान के लिए दबाव डाला जा रहा है जो गलत है क्योंकि हम लोग छोटे व्यापारी हैं और अभी हमारा इलाका शहर के अंदर आया है पहले ही व्यापार में मंदी चल रही है यदि सरकार ने इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया तो हम लोग आंदोलन भी करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए हम लोग मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाएंगे कि वह इस मामले पर कोई उचित कार्रवाई करें