थाना कैंट पर कंट्रोल रूम एवं स्थानीय व्यक्तियों से सूचना प्राप्त हुई थी *अंबेडकर मार्ग, कौलागढ़* में एक घर में आग लग गई है । इस सूचना पर था...
थाना कैंट पर कंट्रोल रूम एवं स्थानीय व्यक्तियों से सूचना प्राप्त हुई थी *अंबेडकर मार्ग, कौलागढ़* में एक घर में आग लग गई है । इस सूचना पर थाना कैंट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे व आग बुझाई गयी। घटना के संबंध में पता करने पर ज्ञात हुआ कि नईम बेग पुत्र हसीन निवासी चंद्रमणी दे0दून, अंबेडकर मार्ग, कौलागढ़ मे सुधा मोगा के मकान में किराए पर रहता था, जिसने अब अपना मकान चंद्रबनी पटेलनगर मे बना दिया है, लेकिन उसका कुछ सामान अभी भी उक्त किराये के मकान में है, जहाँ वह आता जाता रहता है। आज अगल बगल के लोगों द्वारा उसके कमरे से धुआं आता देख पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस द्वारा जब आग बुझाई गयी तो कमरे मे रखा सामान जल चुका था अन्य कोई जानमाल को नुकसान नही पंहुचा है।