*करोना वायरस संक्रमण काल में जैन समाज द्वारा लगातार सेवाएं जारी है जैन समाज के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल ने बताया कि इसी क्रम मेंआज दिना...
*करोना वायरस संक्रमण काल में जैन समाज द्वारा लगातार सेवाएं जारी है जैन समाज के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंघल ने बताया कि इसी क्रम मेंआज दिनाँक 13 मई 2020 बुधवार को कोरोना वायरस से हम सभी की सुरक्षा करने में लगे हुए पुलिस प्रशासन टीम को एवं आशारोड़ी चेकपोस्ट पर अपनी अमूल्य सेवाएं दे रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को जैन समाज देहरादून के तत्वावधान में सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा अमूल छाछ का वितरण किया गया साथ ही आशा रोड़ी के जंगलों में बंदरों को बिस्किट भी खिलाएं। दिनाँक 4 मई से प्रतिदिन सायंकाल में डाँटकाली मंदिर से लेकर दिलाराम चौक तक सभी चौराहों पर ISBT पुलिस चौकी, पटेलनगर चौकी, लखीबाग चौकी, धारा चौकी एवम वकोतवाली में lemon tea का वितरण लगातार किया जा रहा है। जैन भवन में भी प्रशासन द्वारा बनाये गए राहत कैम्प में रह रहे लगभग 80 लोगो के नास्ते, खाने की व्यवस्था की जा रही है। जो कि lockdown के प्रथम दिन से लगातार जारी है इस कार्य में जैन धर्म शाला के मंत्री संदीप जैन सिद्धार्थ जैन सार्थक जैन अभिषेक जैन आर्जव समृद्धि आदि का सहयोग रहा।