खुद को कार शोरूम मालिक पता कर जालसाज ने एसबीआई मोहब्बेवाला स्थित शाखा प्रबंधक को फोन कर शाखा प्रबंधक से दो अलग बैंक खातों में 18 लाख रुपए ट्...
खुद को कार शोरूम मालिक पता कर जालसाज ने एसबीआई मोहब्बेवाला स्थित शाखा प्रबंधक को फोन कर शाखा प्रबंधक से दो अलग बैंक खातों में 18 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिये गए। बैंक ने शोरूम मालिक को वीआईपी ग्राहक मानते हुए उनकी ओर से किसी को भेजे बिना ही फोन पर ट्रांजैक्शन कर दी।शाम को शोरूम के फाइनेंस मैनेजर की बैंक पहुंचने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पीड़ित शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पटेल नगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।सीओ सदर अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों खातों में भेजी गई रकम कई अन्य खातों में ट्रांसफर कर निकाल ली गई है जिन दो खातों में रकम जमा हुई है वह पश्चिम बंगाल के हुगली में संचालित हो रहे हैं।